कुशीनगर, अक्टूबर 29 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। खलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। रवीन्द्रनगर के जिला स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ हॉकी कोर्ट व सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनेगा। इसके साथ ही स्टेडियम में लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट आदि के अत्याधुनिक ट्रैक का भी निर्माण होगा। इसके लिए डीएम ने करीब दस करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा है। परियोजना पूरी होने के बाद स्थानीयस खिलाड़ियों को यहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलने लगेगी। डीएम महेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने एवं खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, कुशीनगर में 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं 7 ए साइड एस्ट्रो टर्फ हॉकी फील्ड के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। इन...