पडरौना, फरवरी 9 -- पडरौना। पडरौना कोतवाली परिसर में एसडीएम सदर ब्यास नारायण उमराव की अध्यक्षता व कोतवाल रवि कुमार राय की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 17 मामले आये। इसमें पुलिस विभाग के दो व राजस्व विभाग के 15 मामले शामिल रहे। इसमें मौके पर पांच मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें तीन राजस्व व दो पुलिस के मामले का निस्तारण हुआ। शेष 12 मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम गठित की गई। इस दौरान कानूनगो हरिशंकर सिंह, बृजेश मणि त्रिपाठी, रविभूषण राय एसएसआई, चौकी प्रभारी आकाश सिंह, पुनीत वर्मा, बृजेश यादव, प्रिंसी पांडेय, चंदा यादव, लेखपाल योगेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...