कुशीनगर, जून 17 -- कुशीनगर। पडरौना के वाल्मीकिनगर निवासी सुधांशु मिश्रा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। एनडीए की तीन साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद माता ने उनके कंधे पर स्टार लगाया। इस दौरान माता पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे। गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना के शिक्षक अवनींद्र मिश्रा व नीतू मिश्रा का बेटा सुधांशु मिश्रा शुरू से पढाई में होनहार रहा है। वाल्मीकि नगर पडरौना निवासी सुधांशु ने हाईस्कूल वर्ष 2017 में सैनिक स्कूल लखनऊ से, इंटरमीडिएट वर्ष 2019 में सैनिक स्कूल लखनऊ से पास कर वर्ष 2021 में उसका एनडीए में चयन हुआ। ट्रेनिंग पूरी कर 2024 में उत्तीर्ण घोषित किया। 14 जून 2025 को आईएमए में पासिंग आउट परेड हुई। परेड के बाद अकेडमी पहुंचकर माता-पिता ने उनके कंधें पर लेफ्टिनेंट का स्टार...