कुशीनगर, फरवरी 27 -- पडरौना। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात पडरौना के गंगीराम मंदिर से निकलकर पूरे नगर में भ्रमण किया। इस मौके पर भगवान भोले शंकर का बैलगाड़ी पर सजी झांकी एवं ढोल नगाड़े के साथ भक्त झूमते हुए जयकारा लगाये। शिव बारात का आयोजन मां भारती के अंशुमान बंका द्वारा किया गया, जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन चौरसिया, पिछड़ा वर्ग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा, नगर अध्यक्ष अक्षय स्वर्णकार, अनुराग खेतान, ऋषि प्रताप सोनी, बिट्टू सोनी, आकाश वर्मा, गोविन्द पटेल, राजन सोनी, हरिनारायण सोनी, शिवम सोनी, शुभम वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...