कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर। शहर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसका कार्य जोरों पर चल रहा है। जीर्णोद्धार के बाद हैंडओवर हो जाने पर यहां आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनपद मुख्यालय पर भवन बनने से पहले जिला अस्पताल इसी पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में संचालित होता था। इस अस्पताल में पडरौना शहर के अलावा आस-पास के कई गांवों के लोग इलाज कराने आते हैं। मुख्य भवन अत्यधिक पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण हो गया था, जिसकी वजह से इसकी छत टपकती रहती थी। नतीजतन इमरजेंसी कक्ष में मरीजों को भर्ती करना हो, ड्रेसिंग करानी हो, पर्ची बनवानी हो या एक्सरे अथवा पैथालॉजी से संबंधित कार्य हो, इन सभी के लिए इसी बिल्डिंग में आना पड़ता था। इसके कुछ कमरों की छत भी गिर गई थी। बहरहाल, इसका...