हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। मझगवां-खिरिया मार्ग स्थित पठान साहब बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। अकीदतमंदों ने बाबा की शान में चादर जुलूस निकाला। इसके बाद मजार में पहुंच कर चादर पोशी की। अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर फातिहा पढ़ मन्नतें मांगी। शुक्रवार को कस्बे के शिवम पैलेस मझगवां रोड से अरविंद सक्सेना के घर से पठान साहब बाबा के चादर जुलूस की शुरुआत हुई। जुलूस की अगुवाई प्रत्येक वर्ष की तरह कमेटी के प्रबंधक समाजसेवी राजाराम सैनी की। चादर जुलूस बारा खंभा चौराहे से बड़ी जुलेहटी होता हुआ डुमरियापुरा से सैना मार्ग पर समाप्त हुआ। जुलूस में हिंदू भाईयों के साथ में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। जुलूस में डीजे पर बाबा की शान में कब्बाली बज रही थी। चादर के पीछे दर्जनों महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। कस्बे से आठ किमी दूर क...