छपरा, मई 5 -- दरियापुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव के एक आर्मी जवान की पठानकोट में हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। मृतक जवान 32 वर्षीया रवितोष कुमार राय ग्रामीण जयनाथ राय का पुत्र था। उसके पिता भी आर्मी में सूबेदार पद से रिटायर हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात पठानकोट बैरक में ही उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसका इलाज शुरू हुआ ही था कि उसने दम तोड़ दिया। रात में ही बैराक के इंचार्ज ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। सुबह में उसके पिता और बहनोई उसका शव लाने पठानकोट के लिए रवाना हो गए हैं। मंगलवार की शाम जवान शव घर पर पहुंचने की संभावना है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय आदि लोग जवान के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2011 में परितो...