गंगापार, अगस्त 25 -- सोमवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा का प्रतिनिधि मंडल सरदार पटेल इंटर कालेज रूम खेरहट खुर्द विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम को सौंपा और अविलंब हल की मांग किया। संगठन ने बताया कि विद्यालय में पिछले कई वर्षों से पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है, विद्यालय में पीने के साफ पानी, शौचालय, बिजली, पंखे का अभाव है, दो कमरे में छत है शेष कमरों में चद्दर शीट लगा हुआ है जो जर्जर अवस्था में है और बरसात में ऊपर से पानी टपकता रहता है, जिससे छात्रों के कपड़े एवं कापी किताब भीग जाते हैं। अध्यापकों की संख्या कम है वह भी नियुक्त समय पर कालेज नही आते हैं। प्रधानाचार्य तो महीने में कभी आ जाते हैं। यहां दर्जनों गावों के किसानों, मजदूरों, आदिवासियों समेत समाज के अन्य तबकों के ...