गढ़वा, फरवरी 24 -- गढ़वा/भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झालसा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय के फरठिया और भवनापुर स्थित डीएवी स्कूल में लीगल लीटरेसी क्लास का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। जस्टिस सह कार्यपालक सेक्रेटरी सुजीत नारायण प्रसाद ने इसका उद्घाटन किया। फरठिया स्थित स्कूल में अभिनव कुमार त्रिपाठी जुडिशल मजिस्ट्रेट मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों में पठन पाठन के साथ कानूनी जागरूकता भी जरूरी है। जागरूकता आने से गांव, समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंचाया जा सकेगा। बच्चे अगर जागरूक हो जाएंगे तो कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव समाज में अशिक्षा के कारण बाल विवाह, बाल मजदूरी, डायन बिसाही जैसी सामाजिक कुरीतियां मिलती हैं। उक्त सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में बच्चे ही असली मददगार सा...