हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर । सं.सू. वैशाली जिले का अति प्राचीन शक्तिपीठ और रामसर्किट का प्रमुख स्थान पातेपुर प्रखंड का मंडईडीह स्थित मांडवीधाम में सप्तमी तिथि को मां मांडवी महारानी का पट खुला। पट खुलने के साथ महिलाओं की खोइंचा भरने की भीड़ उमड़ पड़ी। आज अष्टमी तिथि को भी दूर दराज से आए नि:संतान दंपतियों ने दिव्य दर्शन के साथ संतान कामना की अर्जी लगाई। मंदिर परिसर में महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति ने दुर्गावाहिनी दल का गठन किया गया, जो महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करती नजर आई। मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगाने उमड़ पड़ी। जो लोग दूर हैं वे भी डिजिटल माध्यम से दिव्य दर्शन कर अर्जी लगा रहे थे। बुधवार को हवन के साथ पूजा सम्पन्न ह...