पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। दशहरा के पावन मौके पर दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही सभी दुर्गा मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंगलवार को दिनभर जहां मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे वहीं संध्या में संध्या पूजन एवं माता को संध्या आरती दिखाने के लिए सभी मंदिरों में काफी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंची थी। भगवती मंदिरों में देवी दर्शन के लिए उमड़े श्रधालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में तैनात प्रसाशनिक अधिकारीयों के भी पसीने छूटते रहे। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चर्चित सुपौली भगवती मंदिर, रायपुरा दुर्गा मंदिर, रघुनाथपुर दुर्गा मंदिर, भवनदेवी दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भवानीपुर, अकबरपुर दुर्गा मंदिर, भेलवा दुर्गा मंदिर, महेशपुरा दुर्गा मंदिर सहित अन्य भगवती मंदिरों में हजारों श्रधालु माता के दरबार में ...