भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार को मां विषहरी और सती बिहुला की पूजा परंपरागत तरीके से आरंभ हुई। पूजा से पूर्व मां की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, फिर मां मनसा को डालिया व मंजूषा चढ़ाने के लिए भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने मौसमी फल, ईख, मूली, सेब, मटर, नारियल, अमरूद, खीरा सहित अन्य सामग्री से डलिया भरकर मां को अर्पित की। शहर के विषहरी मंदिरों और विभिन्न पूजा स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। परवत्ती, रामसर, जोगसर, बूढ़ानाथ, दीपनगर, इशाकचक, भीखनपुर, बड़ी खंजरपुर, मिरजानहाट, जरलाही समेत कई स्थानों पर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया। कई जगह पर दिनभर भगत पूजा का आयोजन होता रहा, जिसमें भगत झूमते-गाते मां की आराधना करते और फिर गंगा घाट की ओर प्रस्थान करते नजर आ...