लखीसराय, अक्टूबर 1 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के बड़ी दुर्गा मां,चकशिवगंज नया टोला के मनोकामना छोटी दुर्गा और शिव दुर्गा महावीर मंदिर में मंगलवार को प्रसाद चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पट खुलने के बाद सुबह से ही लोगों ने अष्टम महागौरी माता की पूजा की। नंदपुर, अलीनगर, मानो, माणिकपुर आदि दुर्गा स्थानों में भी पूजा करने वालों की भीड़ रही। परिवार के सदस्यों के साथ लोगों ने पूजा की। इन दुर्गा स्थानों के परिसरों में मेला भी लग गया है। मेले में चाट, मिठाई, खिलौने, गुब्बारे आदि की बिक्री हो रही है। मिठाई दुकानदारों के द्वारा दुर्गा स्थानों के अलावा बाजार में मिठाई की दुकानें सजा दी गई हैं। एनएच-80 और संपर्क सड़कों पर भीड़ दिखाई पड़ने लगी है। पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा एनएच-80, दुर्गा मंदिर परिसर और संपर्क सड़कों को रंगीन बल्...