धनबाद, सितम्बर 29 -- सप्तमी पर पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालूओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दिन में पूजा पंडाल और देवी मंदिरों में सप्तमी पूजन के बाद आरती में श्रद्धालूओं की काफी भीड़ उमड़ी। वहीं संध्या में थीम बेस्ड बने भव्य पंडाल और दिव्य प्रतिमा को देखने पहुंचे। चकाचौंध रौशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखें। पंडालों ने श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा के दिव्य दर्शन किए। पंडाल और मां की प्रतिमा को देखने के बाद लोगों ने विशेषकर बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया। तारामाची, ब्रेकडांस, ड्रैगन, नाव, छोटे बच्चों के लिए धोड़ा, कार के झूले , मिक्की माउस, जंपिग झूला का खुब आनंद लिया। भीड़ से बचने के लिए बच्चों को सप्तमी को ही मेले और झूला घुमाना लोगों ने पंसद किया। स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...