हजारीबाग, अप्रैल 5 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के बरसोत में बासंती नवरात्र उत्सव शुरु हो गया है। दुर्गा मंदिर में मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटा, घड़ियाल और शंख की ध्वनि और माता के जयकारे के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य पंडित अवध किशोर पाठक,पुजारी अंतर्यामी पाठक, पुजारी बैद्यनाथ पांडे,आशुतोष पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी भगवती की पूजा अर्चना शुरू की। इस मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मुखिया मोतीलाल चौधरी, सचिव सुजीत कुमार ,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार बक्शी, उपाध्यक्ष राजकुमार राम चंद्रवंशी,प्रकाश साव,उपसचिव मुकेश बक्शी, उपकोषाध्यक्ष मनोज केशरी,संरक्षक प्रभाकर पाठक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...