मधुबनी, अक्टूबर 22 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शक्तिरूपा मां काली की पूजा अर्चना गत सोमवार की रात्रि से शुरू हो गई है। मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। काली पूजा को लेकर मंदिरों की रौनक भी बढ़ गई है। गांवों में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। ग्रामीण पूजा अर्चना में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रखंड के हरिणे, बिशौल, करुणा, मंगरहटा, पिपरौन, झिटकी समेत विभिन्न गांवों के पूजा पंडालों एवं काली मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हो रही है। हरिणे में लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। यहां पूजा अर्चना को लेकर नेपाल के भक्त दूर दूर से पहुंच रहे हैं। मां काली के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। सभी भक्त दर्शन को बेताब हैं। हर तरफ मां काली की ही जयकारा गुंजायमान है। वेदाचार्य प्रवीण ठा...