जामताड़ा, नवम्बर 26 -- पट‌्टाजोरी गांव में बंद घर से लाखों की चोरी, पीड़ित गृहस्वमाी ने नहीं किया शिकायत करमाटांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पट्टाजोरिया गांव में अज्ञात चोरों ने बीते दो दिन पूर्व एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने थाना में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दिया है। यह घटना केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य नवल प्रसाद भैया के घर की बताई जा रही है। चोरों ने घर की अलमारी में रखे लगभग सात आठ ग्राम सोने के चैन सहित भारी नगद राशि चुरा ली। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि पीड़ित ने अभी तक थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की कोई लिखित शिकायत अभी तक थाने में नहीं मिली...