भभुआ, जून 29 -- पेज तीन की लीड खबर पट्ीदार से सम्पति बंटवारा के दौरान हथियार से गोली मार अधेड़ की मौत मृतक की दादी व आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को परिजनो ने शव को घंटो रोका नगर थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव में सम्पति बंटवारा की हो रही पंचायती के दौरान चलायी गयी गोली से हुई घटना एसपी,एसडीपीओ व नगर थानाध्यक्ष ने शव को कब्जा में लेकर भेजा सदर अस्पताल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव में रविवार की दोपहर पट्ीदार से सम्पति बंटवारा के दौरान हथियार से गोली मारी गयी,जिससे अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की दादी व आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनो ने शव को घंटो रोका। मृतक 50वर्षीय नियाज खांन नगर थाना क्षेत्र के उजारी सिकठी गांव के स्व.जियाउदीन खांन का पुत्र बताया गया हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि उजा...