कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के धुमाई गांव के रहने वाले दर्जनभर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि आवासीय पट्टे की भूमि पर लेखपाल द्वारा गलत पैमाइश कर अवैध कब्जा करा दिया गया है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। धुमाई निवासी दर्जनभर ग्रामीण शुक्रवार को तहसील पहुंचे। एसडीएम कार्यालय के समक्ष लेखपाल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया कि ग्रामसभा के एक भूखंड का आवासीय पट्टा ग्रामीणों को दिया गया है। उक्त भूमि पर लेखपाल द्वारा पिछले दिनों गलत पैमाइश करते हुए अवैध निर्माण करा दिया गया है। शिकायत करने वालों में गांव के कलेशर, प्रमोद कुमार, राम प्रकाश, विजय कुमार, रामलखन, तीरथ आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...