शाहजहांपुर, जनवरी 7 -- जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम थाथरमई निवासी करीब आधा दर्जन लोगों ने मंगलवार को जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ितों ने मडैया गुजरान स्थित गाटा संख्या 269 की पट्टे की भूमि पर जबरन पेड़ काटे जाने का आरोप लगाया। बताया गया कि उक्त भूमि रेत टीला थी, जिसे विधिक प्रक्रिया के बाद वृक्षारोपण के लिए पट्टे पर दिया गया था। यहां अमरुद, आम, आंवला और यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए गए थे। आरोप है कि कीलापुर खुर्द निवासी कुछ लोगों ने दबंगई के बल पर करीब सौ फलदार पेड़ काट दिए। सूचना पर पुलिस ने कटान रुकवाया, लेकिन बाद में फिर से कटान शुरू कर दी गई। विरोध करने पर धमकी देने का भी आरोप है। पीड़ितों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत करने वालों में रामागुलेस, मनोरमा, श्यामबाबू, रामद...