कौशाम्बी, जुलाई 22 -- पट्टे की जमीन पर गांव के कुछ दबंग आवास निर्माण नहीं करने दे रहे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ितों ने सैनी पुलिस को मामले की तहरीर दी है। सैनी कोतवाली के खोचकीमई निवासी कौशल्या देवी पत्नी अवधेश कुमार ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि नौ वर्ष पहले आवास निर्माण के लिए मीना देवी, मनी, सविता व नथिया देवी सहित पांच महिलाओं का आवासीय पट्टा हुआ था। पट्टा आवंटन के बाद लेखपाल ने जमीन को चिन्हित किया। महिलाओं का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण नहीं होने दे रहे है और धमकी देते है। पीड़ित महिलाओं ने मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...