कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। हाटा तहसील के ग्राम पंचायत खोट्ठा में रविवार को तहसील प्रशासन ने पहुंचकर गांव में सरोज देवी पत्नी महेंद्र प्रजापति को आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराया। सरोज देवी पत्नी महेंद्र प्रजापति को तहसील प्रशासन द्वारा 2 डिस्मिल जमीन पट्टा के रूप में आवास के लिए उपलब्ध कराया गया था। रविवार को तहसीलदार हाटा नरेंद्र राम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा दिलाया। इससे कि वह आवास बनवा कर रह सके। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक मिथिलेश गुप्ता, हल्का लेखपाल सुनीता देवी, थानाध्यक्ष संजय दुबे, कांस्टेबल अनिल कुमार, अमित यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...