बस्ती, जून 10 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के भेलखा गांव में पट्टे की जमीन पर चल रहे कार्य के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि विपक्षियों ने वहां काम करे मजदूर को मारापीटा। मशीन को भी तोड़कर काफी नुकसान कर दिया। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संतकबीरनगर के मेंहदावल थानांतर्गत विसौवा निवासी लालजी साहनी ने तहरीर देकर बताया है कि कोतवाली थानांतर्गत भेलखा में उपजिलाधिकारी स्तर से सात अगस्त 2024 को 10 वर्षों के लिए पट्टा स्वीकृत हुआ है। वह गत सात जून को भेलखा में मत्स्य पालन एवं उसके संरक्षण के लिए कार्य करा रहा था। आरोप है कि रंजिशन विपक्षियों ने अपशब्द कहा और जान से मारने की धमकी देने लगे। फौजदारी पर आमादा हो गए। साथ ही उनके तालाब पर मशीन का कार्य रहे ड्राइवर संतराम पाल ...