बगहा, दिसम्बर 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पट्टे की जमीन पर कब्जा को लेकर शनिवार को बगहा अंचल कार्यालय पहुंचे रामपुर के बगीचा टोला के ग्रामीण। बगीचा टोला के 32 भूमिहीन परिवारों को प्रशासन की ओर से भूमि की जमीन का पट्टा तो दे दिया गया पर अभी तक उन्हें भूमि पर कब्जा नहीं दिलाया गया। इधर कुछ कतिपय लोगों के द्वारा भूमिहीनों को आवंटित भूमि पर अपना कब्जा जमाया जा रहा है। जिससे परेशान भूमि के पट्टेदारो ने शनिवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर सीओ से न्याय की गुहार लगाई। बगीचा टोला के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से उन्हें भूमिहीन परिवार के रूप में चिन्हित किया गया था। उसके बाद वास भूमि को लेकर उन्हें जमीन का पट्टा भी दिया गया। लेकिन 2 वर्ष बाद भी उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया गया है। इधर कुछ लोगों के द्वारा जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है। ग्राम...