हापुड़, नवम्बर 28 -- हापुड़ थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति व उसकी पुत्री पर उनकी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है। एसडीएम से की शिकायत में दीपचंद ने बताया कि उन्हें कई वर्ष पहले गांव में एक आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था। आवंटित पट्टे को नापकर पटवारी द्वारा उन्हें कब्जा भी दिलाया था। तब से वह पट्टे पर काबिज हैं। पिछले कुछ दिन पहले उनके पट्टे के कागजात कहीं गुम हो गए हैं। इसका फायदा उठाकर गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति व उसकी पुत्री उनके पट्टे पर अवैध कब्जा करने की धमकी दे रहा है। कई बार पट्टे पर अवैध कब्जा करने का प्रयास भी कर चुके है। उन्होंने व्यक्ति व उसकी पुत्री से ऐसा न करने के बारे में उन्हें समझाया भी...