अंबेडकर नगर, जून 14 -- दुस्साहस ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की शिकायत दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में कृषि पट्टा की भूमि पर भवन निर्माण करने के साथ ही आस पास की कीमती जमीनों पर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एसडीएम जलालपुर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में गाटा संख्या 1180 मि० में गांव के रामबचन को चार बिस्वा भूमि कृषि पट्टा मिला था। रामबचन ने उक्त भूमि को गांव के मोहम्मद ताविस के हाथों बेंच दी है। मोहम्मद ताबिश ने अब इस भूमि पर भवन निर्माण शुरू करा दिया है और इसी भूमि की आड़ में जलालपुर अकबरपुर लिंक रोड से सटी ग्राम समाज की कीमती जमीन पर भी अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम प्रधान मोहम्मद आलम ने जब अवैध कब्जे का...