बिजनौर, जून 22 -- सिविल लाइन्स से लेकर सदर बाजार तक अतिक्रमण को सीमित करने की नगर पालिका प्रशासन ने नई कवायद शुरू की है। इसके लिए दुकानों के आगे एक पीली पट्टी खींच दी गई है। इससे आगे सामान रखा पाए जाने पर बिना नोटिस दिए पालिका की गाड़ी सामान जब्त कर ले जाएगी। गौरतलब है, कि अतिक्रमण शहर में रोजाना लगने वाले जाम का सबब बना हुआ है। इसे लेकर कई बार व्यापारियों से पालिका प्रशासन की बैठक भी हो चुकी है। सड़क के दोनों ओर दुकानों के आगे दूर तक सामान रखने से रोजाना जाम की स्थिति पैदा होती है। एक सीमारेखा से आगे दुकानों के बाहर सामान न रखे जाने की सलाह भी कुछ व्यापारियों की ओर से आई थी। इसे अमलीजामा पहनाने के तहत पालिका प्रशासन की ओर से शास्त्री चौक से सिविल लाइन्स होते हुए आगे सदर बाजार में पेंट से एक पीली पट्टी खींच दी गई है। पालिका प्रशासन के अनुसा...