प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- पट्टी (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन का बैनामा करने पहुंचे एक व्यक्ति को अगवाकर कुछ लोग क्रेता और साथियों पर गोलियां चलाने लगे। इससे क्रेता के दो रिश्तेदार घायल हो गए। पूर्व मंत्री के करीबी एक ब्लॉक प्रमुख और उसके साथियों पर गोली मारने का आरोप लगने के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है, जिससे गोली मारने वाले की पहचान हो जाने की बात कही जा रही है। पट्टी से चांदा मार्ग पर सात किलोमीटर दूर नारंगपुर बाजार से औराइन की ओर जाने वाली सड़क पर डेढ़ बिस्वा जमीन का बैनामा लिखने के लिए सोमवार को दिन में करीब सवा बजे औराइन के जगन्नाथ विश्वकर्मा कार से पहुंचे। उनके साथ जमीन के क्रेता आसपुर देससरा के अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी, उनके रिश्तेदार सुल्तानपुर के वैर...