बाराबंकी, सितम्बर 23 -- बाराबंकी। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सेवारत प्राथमिक शिक्षकों को सेवा में बने रहने के लिए टेट उत्तीर्ण करने की बाध्यता से मुक्त किये जाने और भारत सरकार से एनसीटीई नियमावली 2017 में संशोधन की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक आंदोलनरत हैं। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 22 सितंबर से 15 अक्टूबर तक जिले के शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसकी प्रतिलिपि राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश को भेजी जाएगी। फतेहपुर, रामनगर और सूरतगंज ब्लॉकों में संगठन पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों ने काली प...