बलिया, मई 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सिंचाई विभाग में विभिन्न संवर्गों को समाप्त या कम करने के सम्बंध में प्रदेश सरकार के 14 मई को जारी शासनादेश के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने आन्दोलन का ऐलान किया है। इसके लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति ने 20 व 21 मई को बांह पर काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करने का निर्णय किया है। इसी क्रम में मंगलवार को नलकूप खण्ड (द्वितीय) के सिंचाई विभाग के सभी संगठनों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। शासनादेश को काला कानून बताते हुए प्रदर्शन किया। बताया कि इस कानून में विभिन्न संवर्गों के पद जैसे उपराजस्व अधिकारी, मुंशी, नलकूप चालक, जिलेदार, मिस्त्री, रनर आदि को समाप्त किया गया है। यह निंदनीय है। कर्मचारियों ने 14 मई को जारी शासनादेश वापस लेने की मांग ...