प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कस्बे में 21 जुलाई 2025 को सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने दो लोगों को गोली मारने के आरोपी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह की घटना में प्रयुक्त कार लखनऊ से बरामद कर ली गई है। 48 घंटे की रिमांड पर लिए गए सुशील सिंह को कार बरामद होने के बाद पुलिस लखनऊ से पट्टी ले गई। वहां उसकी निशानदेही पर जमीन में छिपाई गई 34.10 ग्राम एमडी (मेथेम्फेटामाइन ड्रग्स) बरामद किया। पट्टी कोतवाली में इस बाबत एक और मुकदमा दर्ज कर गुरुवार शाम उसे जेल पहुंचा दिया। पट्टी में जमीन विक्रेता को अगवा करने के साथ ही क्रेता के दो साथियों को गोली मारने के आरोपी इलाके के रामकोला गांव निवासी बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने करीब एक पखवारे बाद लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मामले में उसके सात अन्य स...