फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- जसराना, पट्टी खेरिया शिकमी बहत में फैले वायरल की खबर मंगलवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई। गांव में पहुंची चिकित्सकीय टीम ने घर घर जाकर मरीजों से बात की। इसके बाद गांव में कैंप लगाकर बीमार महिला पुरुषों और बच्चों को दवाएं दीं। खून की जांच को सैंपल लिए। जसराना के गांव पट्टी खेरिया शिकमी बहत में एक सैकड़ा के करीब महिला पुरुष और बच्चों को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा है। लोगों द्वारा झोलाछापों से इलाज कराया जा रहा है। हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में गांव में फैले वायरल को लेकर खबर प्रकाशित की तो स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना के चिकित्सकीय टीम में डा विकास, आशीष एलटी, सूरज, अजीत गांव में पहुंचे और मरीजों से घर घर जाकर बातचीत की। ट...