प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 17 -- पट्टी ब्लॉक के सभागार में बीडीसी सदस्यों के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक प्रमुख पट्टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें साढ़े तीन करोड़ की कार्ययोजना की पर उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति दी। बैठक में सबसे पहले पूर्व में की गई बैठक में हुई कार्रवाई की पुष्टि की गई। विकास खंड पट्टी के विभिन्न गांवों में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जो कार्य नहीं हो पाए हैं उनको कराए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में कायाकल्प एवं शैक्षिक विषयों पर, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य समस्याओं पर, उन्नतशील बीज एवं कृषि कार्यक्रमों पर, वृद्धावस्था निराश्रित, महिला पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर, महिला सशक्तीकरण एवं स्वयं सहायता समूह से संबंधित कार्यक्रमों पर, शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता कार्यक्रम पर, पर्यावरण एवं जल संरक्षण व म...