प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष अनिल सिंह व महामंत्री प्रमोद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के साथ तहसील में शुक्रवार से अनशन शुरू कर दिया। तहसील में बनीं नई बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर शुक्रवार को अधिवक्ता अनशन के लिए बेंच लगाकर बैठ गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया। बार अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि एसडीएम पट्टी की कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। इसके लिए डीएम से भी अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी, लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। एक माह से अधिवक्ता आंदोलित हैं। इससे वादकारी ही परेशान हैं। इसमें बार अध्यक्ष, महामंत्री के साथ रवि सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, भूपेश कुमार सिंह,महेश श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, श्रीराम वर्मा, ...