लखनऊ, नवम्बर 11 -- रायबरेली। शिवगढ़ में मेडिकल स्टोर पर पट्टी करवाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मेडिकल स्टोर पर जमकर हंगामा काटा, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा गांव के रहने वाले राम मिलन 46 वर्ष पुत्र राम अवतार एक सप्ताह पहले बाईक से गिरकर घायल हो गए थे और उनकी दवा चल रही थी। मृतक के भाई विजय ने बताया कि मेरा भाई राम मिलन सुबह करीब 10 बजे पट्टी करवाने भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गया था ।जहां उसकी पट्टी की गई, आरोप है कि उसे इंजेक्शन भी लगाया गया परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक से सीसी टीवी फुटेज दिखाने को कहा तो उसने फुटेज डिलीट करने की बात कही और कहा सिर्फ पट्टी बांधी गई है, कोई दवा व इंजेक्शन नहीं दि...