सीवान, जुलाई 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता के कार्यालय कक्ष में बिहार माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण - पोषण अधिकरण की बैठक बुधवार को हुई। पुलिस लाइन की जानकी देवी ने बताया कि उनके पट्टीदार जमीन व मकान हड़प लिये हैं, बेटा देखभाल नहीं करते हैं। इससे भीख मांगकर गुजर-बसर करना पड़ रहा है, दूसरे के घर सोना पड़ रहा है। उन्होंने आवासन व भरण-पोषण की फरियाद की। सचिव परफेक्ट विज़न मनोज मिश्र व अधिकरण की सदस्य सह नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता को मामले की जांच करने व अपेक्षित सुझाव के साथ प्रतिवेदन देने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान पचरुखी प्रखंड स्थित कैथी गांव के रमजान अली ने अधिकरण को सूचित किया कि उनका बेटा अशरफ अली अपनी पत्नी के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह लोगों घर से निकाल दिएं हैं।...