वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक शख्स ने जमीन हड़पने के लिए ऐसी साजिश रची कि कागजों में एक ही महिला को तीन-तीन बार मार डाला। एम्स थाना क्षेत्र में महिला की मौत के बाद तीन बार फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर जमीन पर दावा किया। महिला के बेटे की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिकायतकर्ता का पट्टीदार है। झरना टोला निवासी गया प्रसाद यादव को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। देवरिया के रुद्रपुर सोनबह मुस्तकिल निवासी ओमप्रकाश यादव ने अपने पट्टीदार योगेंद्र प्रताप यादव और उसके पिता गया प्रसाद यादव पर नगर निगम कर्मियों की मिलीभगत से उनकी दिवंगत मां पुरनी देवी का तीसरी बार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। बताया कि उनकी मां की मौत 31...