गोरखपुर, फरवरी 22 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में पट्टीदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद दोनों पक्षों से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच अज्ञात समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के आयुष विवि पुलिस चौकी के जंगल माघी निवासी जयहिन्द का आरोप है कि 21 फरवरी की सुबह 8 बजे वह दरवाजे के सामने फूल लगा रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर निर्मला, शिवम व अन्नू तथा ज्योति व 4-5 लोग अज्ञात आए और लाठी-डंडे आदि से उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दिए। इससे उसके सिर व शरीर पर चोटें आयी हैं। वह दिव्यांग भी है। वहीं दूसरे पक्ष के निर्मला देवी का आरोप है कि सुबह 8 बजे उसके देवर जयहिन्द, धर्मेन्द्र, ललिता देवी उसके दरवाजे पर मिट्टी खनन कर रहे थे। मना किया तो आरोपित उसके साथ गाली...