सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- कूरेभार, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम दूबेपुर मजरे पिपरी साईनाथपुर में सोमवार की सुबह हुए विवाद में एक व्यक्ति के साथ उसके ही पट्टीदारों द्वारा मारपीट और अभद्र गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नरसिंह द्विवेदी ने थाना कूरेभार में तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर से तैयार होकर इन्द्रदेव दूबे के साथ दीवानी न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे थे। पूदनराम के घर के सामने मोटरसाइकिल पर बैठे थे, तभी इन्द्रदेव दूबे कागजात लेकर पीछे बैठे। इसी बीच उनके पट्टीदार योगेश कुमार दूबे, अखिलेश दूबे पुत्रगण सियाराम, तथा वैभव दूबे पुत्र अखिलेश वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित के अनुसार, तीनों आरोपि...