बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती। छावनी पुलिस को दी तहरीर में कलावती निवासी अतैराराझाम थाना छावनी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो गई है। वह अकेली महिला हैं। उनका गाटा संख्या-101 में सहखातेदारी है। इसमें मेरा हिस्सा है। अभी तक इसका बंटवारा नहीं हुआ है। मेरे पट्टीदार हरिकृष्णा जमीन पर टिनशेड डालकर कब्जा करने लगे। इसकी शिकायत यूपी 112 पर की गई और मौके पर गई। पट्टीदारों ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के पहुंचने पर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने कलावती की तहरीर पर हरिकृष्णा, अरविन्द, करिया निवासी अतरौरा झाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...