सीवान, जून 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा गांव से एक अजीबो गरीब मामला निकलकर सामने आया है। स्थानीय गांव की रिंकी देवी ने अपने पट्टीदारों के खिलाफ मारपीट करने के दौरान अंडा देने वाली मुर्गी का गला दबाकर जान से मार देने का आरोप लगाया है। इधर थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रिंकी देवी ने दिए आवेदन में कहा है कि तीन पट्टीदारों ने मिलकर इनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बीते 12 जून को करीब दस बजे गांव के ही गुड्डू कुमार, शीला देवी व सोनम कुमारी मौके पर पहुंचे। गुड्डू कुमार ने बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर जान लेने की नीयत से गला दबाया और मंगलसूत्र व कान की बाली दीन ली। इसके बाद शीला देवी व सोनम कुमारी ने इनकी अंडा देने वाली मुर्गी की गला दबाकर जान ...