गोरखपुर, जून 1 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के हाफिजनगर में पुरानी रंजिश में एक युवक का उसके पट्टीदारों ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। गुलरिहा पुलिस ने लिखित तहरीर पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर युवक को इलाज के लिए भेज दिया। शनिवार की शाम जब युवक इलाज कराकर घर पहुंचा तो मनबढ़ों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया। भागकर किसी परिचित के घर रात बिताई। रविवार की सुबह जब युवक अपनी मां के साथ पुनः घर जाने लगा तो आरोपित उसे रास्ते में घेर लिए। पीड़ित भागकर गुलरिहा थाने पहुंचा। पीड़ित के घर दो दिन से ताला लटका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के हाफिज नगर बड़ा टोला निवासी अजहरुद्दीन का आरोप है कि शुक्रवार की रात 8:30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर पाटीदार नासिर, नौशाद, इरशाद व शमशाद गाली गुप्ता दे रहे थे। मना करने पर लाठी-डंडा से मां बेट...