कौशाम्बी, जुलाई 25 -- पट्टीदारों ने मामूली बात पर गुरुवार की शाम मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करारी थाना क्षेत्र के अगियौना गांव की सपना देवी पत्नी रामलौटन ने बताया कि गुरुवार की शाम वह अपने घर के समीप बैठी थी। तभी जेठ बाबादीन आया और यह कहते हुए गाली-गलौज करने लगा कि वह उसकी बात इधर से उधर करती है। पीड़िता की मानें तो इसका विरोध करने पर जेठ ने अपनी पत्नी गमला देवी व बेटे गोली के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता की बहू रीना देवी और बेटी ज्ञानमती को भी आरोपियों ने पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि घायल महिलाओं का मेडिकल करा दिया गया है। रिपोर्...