वाराणसी, अक्टूबर 13 -- मिर्जामुराद। छतेरी गांव में रविवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पट्टीदारों ने फूल कुमारी (26 वर्ष) के सिर पर फावड़ा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पति नरेश को भी लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद दोनों घायलों को परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। देर रात पीड़ित पक्ष थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि घायल महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर जेठ मुन्ना, देवर तारा शंकर, जेठानी मनोरमा सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...