बस्ती, अप्रैल 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के दशकोलवा में पट्टीदारों के बीच रविवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। कुदाल, लाठी व ईंट से किए गए हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लालगंज थानाक्षेत्र के पचीसा निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि छह अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे अपने दशकोलवा स्थित मकान के पीछे बाउंड्री के अंदर शौचालय का गड्ढा खदवाने के लिए गया था। आरोप है कि पूर्वनियोजित ढंग से तैयार होकर रंजिशन पट्टीदार विजय शर्मा, सौरभ, शुभम पुत्रगण बंशबहादुर और कालिन्दी पत्नी विजय बहादुर ने एक राय होकर अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ...