कौशाम्बी, अगस्त 31 -- मामूली बात पर पट्टीदारों ने दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के अतरसुइया निवासी सोना देवी ने बताया कि 29 अगस्त की सुबह उसके पति राम लखन प्रसाद घर के सामने सफाई कर रहे थे। इस दौरान पट्टीदार अनुज, अनूप व कैलाश पुत्र राम प्रसाद ने सफाई करने का विरोध किया। नहीं मानने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक पति को पिटता देख वह बेटी पूनम के साथ बीच-बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने उसको भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हि...