कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के इछना गांव की वंदना पाठक पत्नी दीपक पाठक ने बताया कि जेठ पंकज पाठक ने उसका जीना दूभर कर दिया है। आए दिन गाली-गलौज करता है। विरोध पर झगड़े पर आमादा हो जाता है। पीड़िता की माने तो तीन सितंबर को भी जेठ अभद्रता कर रहा था। मना करने पर पत्नी निशा पाठक व बेटी साक्षी पाठक के साथ घर में घुसकर पिटाई की। हमलावरों ने गृहस्थी का सामान तोड़ डाला। हत्या करने की धमकी दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...