कौशाम्बी, जून 5 -- सिराथू कस्बे के परसीपुर मोहल्ला निवासी रोहित कुमार यादव पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि पट्टीदारों से बंटवारे को लेकर उनका विवाद चल रहा था। सरकारी बंटवारा कराने के लिए एसडीएम सिराथू की कोर्ट में वाद दायर किया था। उनके आदेश पर राजस्व कर्मचारियों ने बंटवारा किया और हिस्से की जमीन पर कब्जा दिलाकर पत्थरगड़ी कर दी। इस दौरान विपक्षी भी मौके पर मौजूद थे। आरोप है कि 26 मई को विपक्षियों ने पत्थर उखाड़कर फेंकने के साथ ही अपनी मेड़ बांध ली। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। मामले में पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने रामलखन, उसके बेटे पत्तन, जीतू उर्फ छोटू, राहुल, भाई रामशरन व भतीजे इंद्रजीत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...