कौशाम्बी, फरवरी 2 -- रास्ते पर दरवाजा लगाने के विवाद में रविवार को पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में 15 लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोखराज थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सुरेंद्र कुमार और छेदीलाल के बीच पारिवारिक रास्ते की भूमि पर दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे से लैश होकर मौके पर आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट में सुरेंद्र कुमार (31), लता देवी (45), सोनू (20), बीरेंद्र कुमार (35) और गोलू (18) घायल हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ से छेदी लाल (60), ज्ञानमती (56), रवि (21), राम भवन (45), अजय कुमार (32), चांद भवन (40), अमित कुमार (30), शिवा (16), किशन (18) व राहु...