देवरिया, मई 20 -- मेहरौनाघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक अपने ही पट्टीदारी के चचेरी बहन से मंदिर में शादी रचा लिया। शादी करने के बाद युवक उसे लेकर घर चला गया। जब इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँची पुलिस तो नाबालिग लड़की कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंच कर सुलह किये उसके बाद लड़की अपने माँ के घर गयी। लार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को पट्टीदारी का चचेरा भाई लेकर दो दिन पहले फरार हो गया। रविवार को किसी मंदिर में शादी कर लड़की को घर लेकर आ गया। लड़की की मांग में सिंदूर लगा जब अपने चचेरे भाई के साथ गांव में आयी तो गांव के लोग यह देख हैरान हो गए। इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो उसके दरवाजे पर पहुँच गए। परिजनों के लाख सम...